अटल था वो
सभी प्रबुद्ध जनों को अदीक्षा की ओर से अटल जी के शुभ जन्म दिन पर श्नेहपूर्ण बधाई!
💐💐💐💐💐💐💐
************************
🌹कविता🌹
**********************
🙏अटल था वो🙏
**********************
काल की कपाल पर जो गीत लिख गया,
वो जन जागृति का आगा़ज़ था अटल!
काल को सवाल का जवाब मिल गया,
चेतना जगा दे वो मिज़ाज था अटल!
जनजागरण का जला गया वो चिराग़,
वक्त के सिने में जलता मशाल था अटल!
वंशवादी नीति का वो रूख मोड़ गया,
उस राजनीति में बड़ा भूचाल था अटल!
विरोधियों को आज जो मिल रहा जवाब,
ज्वलंत काल का सवाल सवाल था अटल!
कि आज हर सर का वो ताज बन गया,
देखो माँ भारती का जो ताज था अटल!
वो आगे बढ़ता रहा बनता गया इक कारवाँ,
उनके डगर पर चल रहा समाज था अटल!
"अदीक्षा"कह रही है एक बात राज़ की,
समझ सके न दुश्मन वो राज़ था अटल!
===================
🙏
कुमारी अदीक्षा देवांगन,
बलरामपुर (छत्तीसगढ़)
===================

Comments
Post a Comment