वतन - कु. अदीक्षा देवांगन "अदी"


 ----------- *वतन* ------------

कु,अदीक्षा देवांगन "अदी"

-------------------------------------


दिल में वतन,वतन अल्फ़ाज़ में!

मन में वतन,वतन है आवाज़ में!!


मुझ में वतन तुझ में भी वतन,

वतन ही वतन दिलों के राज़ में !!


सुर में वतन, सरगम में वतन,

वतन ही वतन सबके साज़ में!!


सूरत में वतन,दर्पण में वतन,

परछाई वतन की समाज मे!!


करम में वतन, धरम में वतन,

वतन ही वतन हर अंदाज़ में!!


ताकत हैं वतन,लाज भी वतन,

नखरें में वतन,वतन ही नाज़ मे!!


मेहनत में वतन,दौलत में वतन,

वतन ही वतन सबके काज में!!


स्वतंत्र वतन,है गणतंत्र वतन,

वतन है सबके ही स्वराज में!!


वतन है "अदी" दिल की धड़कन,

 वतन ही तो है सर के ताज में!!

------------------------------------

कु,अदीक्षा देवांगन "अदी"

बलरामपुर(छत्तीसगढ़)

------------------------------------

Comments