हमारा संविधान
*हमारा संविधान*
****************
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
भारत हैं एक संघीय ढाँचा,
संविधान है जिसका प्राण ।
वन्दे मातरम हैं स्तुति ,
ध्वज तिरंगा इसकी शान ।।
आन बान और जान निछावर
भारत के विधान पर।
सच्ची श्रद्घा, सच्ची निष्ठा,
अंकित हर बखान पर।
नतमस्तक हैं शीश हमारा,
भारत के संविधान पर।
जो देता है शक्ति हमको,
जो हमारी है पहचान।
वंदे मातरम हैं स्तुति
ध्वज तिरंगा इसकी शान।।
हर भारतवासी के मन में
संविधान ही बसता है।
संविधान की बातें हमको,
वेद मंत्र ही लगता है।
धर्म निरपेक्ष देश हमारा,
संविधान ही कहता है।
भेद मिटा कर जाति का,
सबको बनाता है समान।
वंदे मातरम् हैं स्तुति,
ध्वज तिरंगा इसकी शान।।
इसके शान में कोई बाते
ये हमको गवारा नहीं।
जो ना माने इसके विद्या को
वो यहाॅ हमारा नहीं।
संविधान से ऊपर हमने
धर्म ग्रंथ स्वीकारा नहीं।
तन मन में है रचा बसा
भारत का ये अनमोल विधान,
वंदे मातरम् है स्तुति
ध्वज तिरंगा इसकी शान।।
आओ मिल कर करें प्रतिज्ञा
भारत सबल बनाएं हम।
राष्ट्र हित मे जो राहें हो
वही राह अपनाएं हम।
नवराष्ट्र के सृजन हेतु,
ज्ञान दीप जलाएँ हम!
"विजय" पथ है भारत का,
सशक्त हमारा है संविधान।
वंदे मातरम् है स्तुति,
ध्वज तिरंगा इसकी शान।।
************************
*विजय सिंह "रवानी"*
************************

Comments
Post a Comment