परिवर्तन-कु.अदीक्षा देवांगन "अदी"


 परिवर्तन

*******************


निरंतर बदलता हुआ समाज है,

जैसा कल था वैसा नहीं आज हैं!


परिवर्तन  प्रकृति का अटल नियम है,

यह अंज़ाम से पहले का आग़ाज़ है!


समय के साथ हमें  बदलना होगा,

यह मेरा नहीं वक्त की आवाज़ है!


भारत ही बनेगा विश्वगुरू देख लेना,

हमें हमारे वतन पे इस लिए नाज़ है!


शिक्षित होते बच्चे,सशक्त होती नारियाँ,

जोश भरा युवासौर्य,सेना जाँबाज़ है!


दृढ़निश्चयी सरकार,संघर्षरत नेतागण,

जैसे आकाश में उड़ता हुआ परवाज़ है!


मेरीआवारग़ी ही मेरी पहचान है "अदी"

क्या करें न कुछ काम है न कोई काज है !


**********************

कु.अदीक्षा देवांगन "अदी"

बलरामपुर(छत्तीसगढ़)

**********************

Comments