मैं समय हूॅ - कु अदीक्षा देवांगन "अदी"
*मैं समय हूँ!*
(अदीक्षा देवांगन "अदी")
""""""""""""""""""""""""""""""""
मैं समय हूँ,
कभी रूकता नहीं!
किसी के सामने,
कभी झुकता नहीं!!
लयबद्ध मेरा चलन,
हिलता हूँ न काँपता हूँ!
मै वो पैमाना हूँ,
जो ज़िदगी नापता हूँ!!
करम करते हो,
समय पूछ कर,
मैं किसी से वक्त,
कभी पुछता नहीं!
मैं समय हूँ,,,,,,,,,
मेरा प्रबन्धन,
करना जो जाने!
ये दुनिया लोहा,
उसी का माने!!
वही तरक्की करे,
वही खुश रहता है,
हारने से भी वह,
कभी टुटता नहीं!
मैं समय हूँ,,,,,,,,,,,
समय का चाल,
बराबर होता है!
ना डूबता है ना,
उजागर होता है!!
सूर्य डूबता है,
डूबते हैं चाँद-तारे,
समय अटल है,
कभी डुबता नहीं!
मैं समय हूँ,,,,,,,,,,
भर जाते हैं जब,
सारे पाप के घड़े!
समय की मार तब,
गद्दारों पर पड़े!
हँस लिए पापी,
अब रोना पड़ेगा,
मैं कभी रोता नहीं,
कभी हँसता नहीं!
मैं समय हूँ,,,,,,,,,,
"अदी"तुम भी अब,
चलना सीख लो!
वक्त के साथ रुख,
बदलना सीख लो!!
समय निवेश करो,
कुछ सीखो हुनर,
बिता हुआ समय,
कभी जुड़ता नहीं!
मैं समय हूँ,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अदीक्षा देवांगन "अदी"
बलरामपुर (छत्तीसगढ़)
""""""""""""""""'""""""""""""""""""""

Comments
Post a Comment