भावना की कहानी- कु अदीक्षा देवांगन "अदी"
🛶🛶🛶🛶🛶🛶🛶🛶🛶
*भावना की कहानी!*
(अदीक्षा देवांगन "अदी")
🛶🛶🛶🛶🛶🛶🛶🛶🛶
कविता की भवना,
भावना की कहानी!
लोकतांत्रिक है देश,
कोई राजा न रानी!!
सभी यहाँ बराबर,
सुन्दर है जिंदगानी!
शेर व बकरी पिते,
एक घाट में पानी!!
किसी की ग़रीबी,
किसी की धनवानी!
ऐसी कुछ बात नहीं,
नहीं कुछ परेशानी!!
आपसी भाई-चारा,
संस्कृति है पुरानी!
सनातन संस्कृति है,
प्रेमत्व की निशानी!!
गणतंत्र की मूल पर,
कानून की निगरानी!
सभी को याद रहे,
यह बाते मुँहजबानी !!
आंदोलनों के बहाने,
न खोजो चारा-पानी!
दूसरों को लूटने वाले,
कब से बन गये दानी!!
जनता को समझाना,
"अदी"की है नादानी!
अपनी-अपनी जगह,
सब हैं बहुत ही ज्ञानी!!
🛶🛶🛶🛶🛶🛶🛶🛶🛶
अदीक्षा देवांगन "अदी"
बलरामपुर (छत्तीसगढ़)
🛶🛶🛶🛶🛶🛶🛶🛶🛶
स्वरचित , मौलिक कविता, सर्वाधिकार सुरक्षित
प्रकाशन तिथि २९.०३.२०२१
संकलन/संपादन- विजय सिंह "रवानी"
======================
Comments
Post a Comment