जान लो ऐ ज़िन्दगी- ग़ज़ल-की अदीक्षा देवांगन "अदी"
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
ग़ज़ल
(भक्ति रस में)
बहर-मदीद
भार-24
💃💃💃💃💃💃💃💃💃
2122 212 2122 212
जान लो ऐ ज़िंदगी,
कौन किसके साथ हो!
बात करना सीख लो,
मौन भी इक बात हो!!
आसमां को देख लो,
बादलों के कारवाँ,
बे-वफ़ा मौसम नहीं,
धूप में बरसात हो!
आज तारों की चमक,
रौशनी है रात में,
लग रहा है आज फिर,
चाँद की बारात हो!
आजमाने की घड़ी,
आ गई है आखरी,
बात भी होती रहे,
बात में ज़जबात हो!
ये जहां चलता रहे,
हो अमन सब देश में,
सत्य जिनके साथ में,
जीत उनके साथ हो!
हम सनातन लोग हैं,
सोच हमारी प्रेम की,
ऐ"अदी"तब हो खुशी,
साथ भोले नाथ हों!
🫐🫐🫐🫐🫐🫐🫐🫐🫐
अदीक्षा देवांगन"अदी"
बलरामपुर (36 गढ़)
🍓🍓🍓🍒🍒🍒🍓🍓🍓
स्वरचित मौलिक ग़ज़ल
सर्वाधिकार सुरक्षित
प्रकाशन तिथि -२७.०४.२०२१

Comments
Post a Comment