सभी के दिलों में करे जो असर है- ग़ज़ल - कु अदीक्षा देवांगन "अदी"-
🦅🦅🦅🦅🦅🦅🦅🦅🦅
ग़ज़ल"
अदीक्षा देवांगन "अदी"
💃💃💃💃💃💃💃💃💃
122 122 122 122
सभी के दिलों में करे जो असर है,
हमारे ज़िगर की हमारी ग़ज़ल है!
सितारे जमीं पे उतरने लगे हैं,
नहीं आसमां को पता यह ख़बर है!
जमाना नहीं अब पुराने शहर का,
जिधर देख लो इक नया ही शहर है!
चलो साथ मे ग़र पता यह नहीं तो,
कहाँ से चले थे कहाँ तक सफ़र है!
हमें यह यकीं था जले गा जमाना,
जमाना जला तो धुआं मे ज़हर है!
वफ़ा तुम करो तो वफ़ा हम करेंगे,
तिज़ारत यही है, यही तो हुनर है!
"अदी"क्या करें फैसला ज़िंदग़ी का,
यहाँ सब निराले, वहाँ भी अमन है!
💃💃💃💃💃💃💃💃💃
अदीक्षा देवांगन "अदी"
बलरामपुर (36गढ़)
🦇🦇🦇🦇🦇🦇🦇🦇🦇
स्वरचित मौलिक ग़ज़ल
सर्वाधिकार सुरक्षित
प्रकाशित तिथि ११.०५.२०२१
Comments
Post a Comment