कोरोना काल में क्या करें - कु अदीक्षा देवांगन "अदी"
🏃♂️🏃♂️🏃♂️🏃♂️🏃♂️🏃♂️🏃♂️🏃♂️🏃♂️
कोरोना काल में क्या करें?
अदीक्षा देवांगन"अदी"
🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️
जरा बच के रहना यार,
देखो काल को रोना है!
दो गज की दूरी बनाना,
कि दो गज भीतर सोना है!!
जरा बचके रहना यार,
देखो काल को रोना है!
अब तो शर्म करो जनाब,
तुम चेहरे पे धरो नकाब!
कहीं बाहर न निकलना,
है आबो - हवा खराब!!
ज़िंदगी से हाथ न धोना,
हाथ साबुन से धोना है!
जरा बचके रहना यार,
देखो काल को रोना है!!
है हाथ नहीं मिलाना,
दूर से हो नमस्कारी!
गले भी नहीं लगाना,
कुछ तो बनों संस्कारी!!
घबरा नहीं है तुमको,
जो होगा सो होना है!
जरा बचके रहना यार,
देखो काल को रोना है!!
चाहे लगे हों वैक्सीन,
फिरभी नियम न तोड़ो!
सादा भोजन करो जी,
ये मांस मदिरा छोड़ो!!
अपनी करो हिफ़ाजत,
सबका जीवन सलोना है !
जरा बच के रहना यार,
देखो काल को रोना है!!
🐊🐊🐊🐊🐊🐊🐊🐊🐊
अदीक्षा देवांगन"अदी"
बलरामपुर(छत्तीसगढ)
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
Comments
Post a Comment