खुद दिये से आता जल जाने का फन- ग़ज़ल - सी एल मिश्र "साहिल"
ग़ज़ल
ग़ज़लकार- सी एल मिश्र साहिल
☘️🌸☘️🌸☘️🌸☘️🌸
खुद दिये सा आता जल जाने का फन।
हमको आता है न तरसाने का फन।
मुश्किलें आसान सब हो जायंगी,
सीख ले इनसे तू मुस्काने का फन।
आ गये सारे सलीके हैं हमें,
उलझनों को कैसे सुलझाने का फन।
जी रहे हैं बेखुदी में आज तक,
क्या करेंगे होश में आने का फन।
इश्क का भी स्वाद हमने है चखा,
है वहीं से सीखा लुटजाने का फन।
भूली सूरत देख कर जाना नही,
इनको आता खूब तड़पाने का फन।
दोस्त सच्चा चाहते साहिल अगर,
सीख ले तू जल्द मय खाने का फन।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁
सी एल मिश्र साहिल
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
स्वरचित मौलिक ग़ज़ल
सर्वाधिकार सुरक्षित
प्रकाशन तिथि - २२.०६.२०२१
संकलन- विजय सिंह "रवानी"
7587241771, 9098208751
Comments
Post a Comment